रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत/ तहसील बागपत/ सिघावली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसे एक युवक को लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला किया। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया और आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया स्थानीय लोगों ने पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए दबंग पर कार्रवाई की मांग की । पुलिस में मामला दर्ज करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के केडवा गांव का है जहां दीपक निशाने पर शिकायत करते हुए बताया कि अमीनगर सराय निवासी इनायत पुत्र इकबाल ने रास्ते में जबरन उसे रोक लिया और बाइक को रुकवा कर उसके साथ लाठी डंडे और धारदार हथियार से उसे मारपीट कर घायल कर दिया स्थानीय लोगों को आता देख आरोपित मौके से भाग गया पीड़ित को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपित इनायत को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि युवक से मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।