उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामवासीजी मूर्ति की स्थापना कराई जाए- दीपक केसरवानी

Spread the love

रिपोर्ट.. वसीम

अहरौरा मिर्जापुर- जनपद के निवासी एवं स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के जोर,जुल्म अत्याचार, कुर्की, नीलामी, मिर्जापुर सहित अन्य जनपदों के जेलों में साढ़े तीन वर्ष करवास की सजा भोगने वाले, निडर, निर्भीक,प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त, पत्रकार, मिर्जापुर से प्रकाशित ग्रामवासी साप्ताहिक समाचार पत्र के संस्थापक, संपादक ब्रजभूषण दास मिश्र की 125 वी जयंती के अवसर पर प्रख्यात इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी ने उत्तर प्रदेश शासन से यह मांग किया कि-” मिर्जापुर जनपद मुख्यालय में ग्रामवासी जी की आदमकद की प्रतिमा की स्थापना मिर्जापुर जनपद मुख्यालय में कराई जाए।
स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले अहरौरा नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर मदन गोपाल, हीरालाल गुप्ता, वृंदा प्रसाद, बद्री प्रसाद “आजाद”जगन्नाथ प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, श्री राम, गौरी शंकर,आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का ग्रामवासी जी का सहयोग रहा, सन 1942 में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने और इसी वर्ष यहां के सेनानियों के सहयोग से इन्होंने 12 दिन की दुद्धी की कठिन यात्रा तय कर इस क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं को जाना। आजादी के बाद हुए आम चुनाव मे रॉबर्ट्सगंज- दुद्धी संयुक्त विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए, तत्पश्चात मिर्जापुर जनपद के द्वितीय जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में जनपद वासियों की सेवा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *