संवाददाता डाॅ प्रथम सिहं




भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में 28 अगस्त दिन (बुधवार) को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया है। किसानों की फसलों पर एमएसपी की गारंटी को लेकर ये ज्ञापन देश व प्रदेश भर के सभी जनपदों में किसान संगठनों द्वारा सौंपा गया है। भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने बताया कि देश भर के 26 राज्यों समेत कई केंद्र शासित राज्यों के करीब 250 किसान संगठनों के द्वारा दिल्ली स्थित श्री रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा में एमएसपी की गारंटी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें किसानों की फसलों के एमएसपी की गारंटी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों की हर समस्या का समाधान सिर्फ़ एमएसपी की गारंटी ही है, यदि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किसान की फसलों पर एमएसपी की गारंटी का कानून लागू कर दिया जाता है, तो देश भर के किसानों की सभी समस्याओं का समाधान होने के साथ ही इस देश का किसान खुशहाल हो सकता है। इसी को लेकर आज अमरोहा जनपद की सभी तहसीलों पर भाकियू(शंकर) संगठन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसके साथ ही प्रदेश भर में भी इसी को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता आज इस स्थिति में आ चुका है कि पिछले दो दशकों में क़रीब 4 से 5 लाख किसानों के द्वारा आत्महत्या की गई है, खेती – किसानी घाटे का सौदा बनती जा रही है ओर किसान लगातार कर्ज़दार बना हुआ है। जब सरकार चीनी मिल मालिकों ओर सरकार द्वारा संचालित पेट्रोलियम कम्पनियों को सुरक्षा प्रदान कर सकती है तो फ़िर वोट देकर अपनी सरकार बनाने वाले किसानों को भी समान सुरक्षा दी जानी चाहिए। इसी को लेकर अब 250 किसान संगठनों के संयुक्त मोर्चे के साथ मिलकर आगामी रणनीति पर कार्य किया जाएगा ओर दिल्ली स्थित श्री रकाबगंज गुरुद्वारा में बहुत जल्द ही इस विषय को लेकर एक बैठक आयोजित की जाएगी , इस बैठक में संयुक्त मोर्चे द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसके अनुसार आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान मुख्य रूप से हरपाल सिंह,गजराम सिंह, विक्रम सिंह पंवार,सुधीर चौहान, अशोक चौधरी, जशवंत सिंह, सतपाल सिंह, मनजीत कौर, चौधरी सतवीर सिंह, राजवीर सिंह गुर्ज़र, अशोक चौधरी, चौधरी धर्मवीर सिंह, जगत सिंह चौहान,इंद्रपाल सिंह, अफसार हुसैन, व ज़ाकिर अली समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।