महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेज माहौल बिगाड़ने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की मांग

Spread the love

TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच के तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांव से आये मुस्लिम युवको एवं मुस्लिम धर्मगुरुओ ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के के नाम से संबोधित ज्ञापन को तहसीलदार मिहींपुरवा को सौपा हीट स्पीच के जरिए देश का माहौल बिगड़ता वालों पर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की। शनिवार को थाना दिवस में सुजौली थाना पहुंचे तहसीलदार मिहींपुरवा अंबिका चौधरी से सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कई गांव के ग्रामीणों ने मुलाक़ात की। इस दौरान मुस्लिम धर्म गुरुओं ने तहसीलदार को बताया कि अपनी बयान बाजी के कारण भारत में जहर और नफरत फैलाने वाले महाराष्ट्र निवासी रामगिरी की गिरफतारी की माँग के संबंध में देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन देना है। इस दौरान मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा कि महाराष्ट्र निवासी रामगिरी नाम के एक व्यक्ति के अनुचित बयानों के कारण नासिक महाराष्ट्र की वर्तमान स्थिति काफी नाजुक रहा है कि महाराष्ट्र निवासी रामगिरी नाम के एक व्यक्ति ने अनर्गल बयानबाजी की है। जिससे न सिर्फ मुस्लिम समाज बल्कि नासिक महाराष्ट्र में ही नहीं पूरे भारत में रोष व्याप्त है। जिसके चलते हम सभी लोग राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौप तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने का अनुरोध करते हैं। ज्ञापन के माध्यम से लोगों की मांग है कि सोशल मीडिया पर अपलोड उक्त राम्मगिरी के बयान बाले वीडियो को तुरन्त सोशल मीडिया से हटवाया जाये तथा इस वीडियो को बनाने और अपलोड करने तथा वायरल करने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये। इसके अलावा रामगिरी को तत्काल गिरफतार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। ज्ञापन देने पहुँचे जन समुदाय का कहना हैं यदि रामगिरी जैसे लोगों के खिलाफ तत्काल राख्त से सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो इस प्रकार के और भी लोग ऐसी हरकते कर सकते है, जिससे पूरे देश का माहौल खराब हो सकता है जो देश व समाज के लिए हानिकारक होगा। इस लिये एऐसे लोगो पर तत्काल कार्यवाही की जाये।इस मौके पर मौलाना मुबारक हुसैन, मौलाना सुहेल रज़ा, मौलाना ज़फर हुसैन, मौलाना आरिफ, अली क़ादरी मौलाना इलियास समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *