TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच विद्युत लाइन पर गिरा पेड़, टूटा बिजली पोल, ट्रांसफार्मर गिरने से 200 से अधिक घरों की बिजली सप्लाई 7 दिन से बंद है उपभोक्ता भीषण गर्मी से परेशान हैं जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान पूरा मामला फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोदही का है जहां पर बारिश के कारण एक पेड़ विद्युत तार पर गिर गया। जिससे विद्युत ट्रांसफार्मर और विद्युत खम्भे जमीन पर गिर गए।वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया खंभा व, ट्रांसफार्मर गिरने के बाद भी विद्युत विभाग की जिम्मेदार मौके पर देखने तक नहीं आए हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।इस मामले में जे.ई चंद्रदीप गुप्ता फखरपुर ने बताया मामले को संज्ञान में लिया गया है बहुत जल्द ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण कराया जाएगा