अमरोहा विद्यालयों में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाए और अभियान चलाकर बच्चों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दें-जिलाधिकारी

Spread the love

संवाददाता डाॅ प्रथम सिहं

जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वापक नियन्त्रण (एन0सी0ओर0आर0डी0) के परिप्रेक्ष्य में नीति विषयक मामलों में सुधार के मैकैनिज्म को विकसित किये जाने के सम्बन्ध में मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि नशा समाज के लिए नासूर की भांति है, जिसकी चपेट में आने से बच्चों एवं युवा पीढ़ी को बचाये जाने की नितांत आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग मिलकर आपसी समन्वय स्थापित करके अधिक से अधिक प्रचार प्रसार और जागरूकता फैलाएं ताकि बच्चे आगे चलकर अच्छे नागरिक बन सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित सभी मेडिकलों पर चेकिंग करने जाये तो यह अवश्य जांच लें की उस पर फार्मेसी की डिग्री है और वह व्यक्ति बैठता है या नही जांच कर जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होनें कहा कि जनपद के किसी भी विद्यालय के 100 मी0 तक कोई ड्रग्स से सम्बन्धित दुकान न हो अगर है तो अभियान चलाकर ऐसी दुकानो का हटवायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालय में प्रार्थना सभा में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाए और अभियान चलाकर विद्यालय में बच्चों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दें और अधिक से अधिक प्रचार करें। उन्होनें कहा कि प्रार्थना सभा में शपथ के लिये अन्य विभागों के अधिकारी भी जायेें।
उन्होनें कहा कि विद्यालयों में प्रत्येक माह में एक बार नशा मुक्ति से सम्बन्धित प्रतियोगितायें आयोजित करायें और बच्चो को पुरस्कार भी प्रदान करें जिससे बच्चे अधिक जागरूक हो और रैली का भी आयोजन कराना सुनिश्चित करें। दिव्यांग बच्चो, ट्रान्सजेंडर आदि लोगो से भी रैलियों का आयोजन करायें। उन्होनें कहा कि जनपद में कही पर भी कच्चर व अबैध शराब न बने और न ही उसकी बिक्री हो इस पर रोक लगाने के लिये सघन चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें कहा कि चेकिंग के नाम पर किसी को पीड़ित न करें, जिससे शासन और प्रशासन की छवि धूमिल हो।
उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करते हुए लोगों को विशेषकर आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। कहा कि एक विशेष कार्य योजना बना कर नशा मुक्ति अभियान पर प्रभावी कार्यवाही करें। नशा के अवैध ठिकानों पर क्षेत्राधिकारी, इन्स्पेक्टर छापेमारी कर उनको पकड़े और उनको कठोर से कठोर दंड दे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मायाशंकर यादव, जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी न0पा0प0 अमरोहा ब्रजेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग आदि सम्बन्धित अधिकारी आरै कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *