TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच के मदरसा इस्लामिया गौसुल उलूम में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने मदरसे में ध्वजारोहण करते हुए देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ मांगी।देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर मदरसा इस्लामिया गौसुल उलूम में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने मदरसे में ध्वजारोहण करते हुए देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ मांगी. तिरंगा यात्रा निकालते हुए इन छात्रों के चेहरों पर खुशी साफ तौर पर देखी गई जो देश भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए.दरासल, आज 15 अगस्त के दिन पूरा देश आजादी की 78 वां वर्षगांठ बड़े धूमधाम के साथ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है प्रधान प्रतिनिधि धनीराम गुप्ता ध्वजारोहण के कार्यक्रम में पहुंचे जहां सभी ने ध्वजारोहण करने के बाद देश के अमन और चैन को कायम रखने और देश की तरक्की के लिए दुआ की और साथ ही देश भक्ति के गीतों को सभी जमकर गाए. देश भक्ति के गीतों को गाते हुए नजर आए इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनीराम गुप्ता प्रधान पद प्रत्याशी जमील अहमद शिक्षक मुलुखराज मौलवी साबिर अली ने मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को पेन राष्ट्रीय गीत किताब देकर सम्मानित किया