रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुआँधार।
कन्नौज : बीएसए ऑफिस के कर्लक को घूस लेते एंटीकरप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था जिससे ऑफिस के लोगों ने झूठा बताया था और कहा था कि कर्लक को एंटीकरप्शन टीम ने कर्लक को जबरन घूस का लिफाफा पकड़ाया और कर्लक को पीटा। एंटीकरप्शन टीम के छापे में शुरू हुई विभागीय जांच। बीएसए ऑफिस पहुंची एंटीकरप्शन की एएसपी इंदु प्रभा। बीएसए ऑफिस में तैनात कर्मियों से कर रहीं पूछताछ। पकड़े गये बाबू के कमरे में भी गयीं एएसपी। टूटे डीवीआर और सीसीटीवी फुटेज भी देखे। मीडिया से दूरी बनाती नजर आईं एएसपी एंटीकरप्शन। करीब आधे घण्टे से जांच में जुटी अधिकारी। बाबू को जबरन नोट देने और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई जांच।