Tni 24 रिपोर्ट सुधीर कुमार।


कायमगंज/फर्रुखाबाद।
नाले में डूब कर स्टांप वेंडर अलंकृत पांडे की मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया। अलंकृत नगर कायमगंज के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी अश्वनी पांडे का 26 वर्षीय पुत्र था। वह कायमगंज तहसील में स्टांप वेंडर का कार्य करता था। अलंकृत को बीती रात पटवन गली मार्ग पर नाले में पड़ा देखा गया।
गस्त के दौरान पुलिस रात करीब 1 बजे ने सड़क पर पड़ी बाइक देखी। जिसकी लाइट जल रही थी इस दौरान नाले में युवक को पड़ा देखा गया। पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अस्पताल जाकर शव की अलंकृत के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।