TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच: थाना बौंडी क्षेत्र के नंदवल गाँव व क्षेत्र के पांच हजार से ज्यादा कावरियों का जत्था पैदल पद यात्रा बाबा लोधेश्वर भगवान महादेवा के लिए रवाना हुई। रास्ते में कई जगह भोले भंडारी के भक्तों के लिये लोगों ने भण्डारे का आयोजन भी किया।सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष बौंडी ज्ञान सिंह, एस0आई0 राकेश पाण्डे व थाना अध्यक्ष फखपुर भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।ड्रोन कैमरे से चप्पे चप्पे पर जुलूस पर अपनी पैनी नजर बनाए रखा।इस मौके पर विधान सभा सयोजक गौरव वर्मा,ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह, पूर्व जि0प0 सदस्य पेशकार यादव, पूर्व जि0प0स0विशाल सिंह, प्रधान सुवेद वर्मा,प्रधान मैन कुमार सिंह, राम बचन सोनी, सोनू गुप्ता,विनय उपाध्याय, बृजेश गुप्ता,हेमन्त सिंह, राम कुमार जायसवाल, बृजेन्द्र वर्मा व क्षेत्र के भारी संख्या में लोग ,महिलाएं कावरियों को रवाना करने के लिये बहराइच लखनऊ मार्ग कुंडासर तक साथ रहे।