Tni 24 रिपोर्ट सुधीर कुमार।


घर के अंदर अबैध चल रहा अस्पताल
मरीज के जीवन से झोलाछाप डॉक्टर कर रहे खिलवाड़
घर के अंदर तखत व चारपाई डालकर चढ़ा रहे बोतले
घर के अंदर चारपाई पर मरीजो के बोतल चढ़ते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
डॉक्टर क्लीनिक के अंदर बड़ी मात्रा में रखे दवाइयां
बड़ी मात्रा में दवाइयां रखकर मरीज का इलाज कर जीवन से खिलवाड़ करने में लगे
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के अताईपुर कोना का मामला