Tni 24 रिपोर्ट मनोज जौहरी।


फर्रुखाबाद।
मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ उ०प्र० के स्टाम्प तले जनपद की महिला कार्यकत्रियों ANM तथा HS का विगत मासिक वेतन न मिलने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित ज्ञापन दिया।जनपद की लगभग सभी महिला कार्याकत्रियो का कई महीनों का वेतन आहरति नहीं हुआ है।कुछ का मई, जून, जुलाई, 2024 का तथा कुछ का तो पिछली वर्ष (जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर 2023) तक का वेतन बकाया है।जिससे सम्बन्धित परिवार भुखमरी के कगार पर है, न ही बच्चों की शिक्षा व्यवस्था की व्यवस्था हुई।महिला कार्यकत्रियों की बकाया वेतन की समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाये। प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रार्थना पत्र के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो महिला कार्यकत्रियां आन्दोलन के लिये बाध्य होगी जिसका उत्तर दायत्व आपका होगा।