पयागपुर इकौना रोड पर स्थित सरयू नहर पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त होकर लटक जाने से बड़ी घटना की हैं आशंका

Spread the love

TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच।पयागपुर इकौना रोड पर स्थित सरयू नहर पुल पर बनी रेलिंग के क्षतिग्रस्त होने से किसी अनहोनी की आशंका बरकरार बनी हुई है और इस रोड पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं | समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में कोई बड़ी घटना घट सकती है | आपको बताते चले कि पयागपुर इकौना रोड पर स्थित सरयू नहर पुल पर बना रेलिंग किसी अज्ञात कारणों से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे किसी बड़ी घटना घट सकती है | पानी के दबाव को कम करने के लिए इस पुल से आगे तावा लगा कर पानी को दो कैनाल से बांटा जा रहा है लेकिन इस नहर पर बने पुल पर पानी का दबाव बढ़ जाने से पुल के रेलिंग के अस्तित्व पर भी खतरा मड़ रा रहा है | सरयू नहर के पुल पर बने पश्चिम सिरे पर रेलिंग लटकी हुई दिखाई पड़ रही है और यह रेलिंग कभी भी गिर सकती है | इस पुल पर चार पहिया वाहन दो पहिया वाहन ऑटो रिक्शा और साइकिल सवार भी दिन और रात में यात्रा करते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *