फरह में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की बैठक

Spread the love

ब्यूरोचीफ ताहिर कुरेशी मथुरा

मथुरा।आज बाल विकास परियोजना फ़रह में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विकास फंड सभागार में ली गई। बैठक में सभी विभागीय कार्यों की समीक्षा जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विस्तार से की। उन सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी जिन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप पर बच्चों की वज़न और ऊँचाई की फ़ीडिंग नहीं की है या अपने लाभार्थियों के मोबाइल नंबर सत्यापन का कार्य पूरा नहीं किया है।
कार्यकर्ताओं में से कई के द्वारा यह बताया गया कि जब वह लाभार्थी का मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन के लिए जाती है तो वह इस भय से ओटीपी नहीं बताते हैं कि उनके खाते से पैसा निकल जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उन्हें निर्देशित किया कि वह लाभार्थी को अच्छे ढंग से समझाएँ कि यह कोई फ्रॉड मैसेज नहीं है, बल्कि उनके विभाग द्वारा भेजा गया मैसेज है और खाते से कोई पैसा नहीं निकलेगा। अगर वह लाभार्थी को विश्वास में लेकर उन्हें समझाएंगी और यह बताएगी कि फ़ोन नंबर का सत्यापन न होने से उन्हें आगामी माह से राशन नहीं मिलेगा तो वह मना नहीं करेंगे।
कई कार्यकर्ताओं द्वारा विभागीय फ़ोन ख़राब होने का हवाला देकर कार्य करने में परेशानी बतायी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि अपने फ़ोन से कार्य पूरा करें तभी अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर पर किए जाने वाले सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने हेतु हिदायत दी साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को सचेत किया कि जो भी कार्य विभाग द्वारा आपको दिए जाते हैं उन्हें समय से पूरा करें अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज की बैठक में अनुपस्थित 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवस का मानदेय काटने का तथा लाभार्थियों के मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन तथा पोषण ट्रैकर ऐप पर बच्चों के वजन एवं ऊँचाई की फीडींग की समीक्षा करने के दौरान यह पाया कि 11 कार्यकर्ताओं ने मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया है। इसी प्रकार 10 कार्यकर्ताओं ने पोषण ट्रैकर ऐप पर फ़ीडिंग बिलकुल भी नहीं की है। अतः सभी का 15 दिवस का मानदेय काटने का निर्देश प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी को दिया । बैठक में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी ब्रिज रानी देवी एवं सुपरवाईजर भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *