दबंग सुपरवाइजर साथ ले गया ड्राइवर को



REPORT – हरीशराज चक्रवर्ती
हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे में संचालित एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के सुपरवाइजर ने ट्रक ड्राइवर को जमकर मारा पीटा और उसके बाद उसे अपनी कार में बैठाकर ले गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुमेरपुर कस्बे में संचालित एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी एचयूएल के सुपरवाइजर दीपू सिंह ने बिना कारण बताये एक ट्रक ड्राइवर को सुमेरपुर बस स्टैंड के पास रुकवाकर गाली गलौज करते हुए उसे जमकर मारा पीटा और उसके बाद उसे अपनी कार में बैठाकर ले गया। यह किसी को पता नहीं कि चालक को कहां ले गया है। ट्रक ड्राइवर व खलासी सुपरवाइजर से गिड़गिड़ाता रहे। लेकिन दबंग सुपरवाइजर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ और उसे जबरिया बैठाकर ले गया। पुलिस इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।