कक्षा नर्सरी से कक्षा दुसरी तक के बच्चों ने फायरलेस कुकिंग का प्रशिक्षण लिया



रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ तहसील बडौत/ बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में लिटिल मास्टर शेफ का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने आज फायरलेस कुकिंग करते हुए कक्षा में ही विभिन्न खाने-पीने की वस्तुएं तैयार की जैसे- भेल, सैण्डविच, चाट, अंकुरित चाट, फलों का सलाद आदि। बच्चों ने अपने द्वारा बनाई चीजों को आपस में मिलजुल कर खाया। शिक्षिकाओं ने बच्चों को कैसे अपने लिए खाने की चीजें बना सकते हैं एवं कुिकंग करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में बताया। स्वरित वत्स को मास्टर सैफ चुना गया।
इस अवसर पर चेयरमेन यतेश चौधरी डायरेक्टर धीरज चौधरी,निदेशक डॉ शिवानी चौधरी, अनुभव चौधरी प्रधानाचार्या मीनू सिरोही उप प्रधानाचार्य डॉ सुशील वत्स आदि उपस्थित रहे।