Headlines

बिजवाड़ा गांव की गौशाला और शमशान घाट में भ्रष्टाचार का खेल उजागर

Spread the love

गौशाला की दीवार वह खोर हुई धराशाई टीन सैड भी उखडी गई

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ तहसील बड़ौत/बिनौली थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव की करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हो रही गौशाला में भ्रष्टाचार का खेल उजागर हो चुका है पशुओं के रखरखाव की जगह भी ठीक नहीं है और चंद मिनट की हुई बरसात से भ्रष्टाचार की नींव बाहर निकल आई। पशुओं के लिए बनाए गए टीन सेट में अनियमितता खूब दिख रही है वहीं पशुओं के लिए बनाई गई खोर गौशाला की चार दिवारी क्षतिग्रस्त हो चुकी है और पशु लगातार बीमार होकर भूख प्यास से तड़प कर मार रहे हैं लेकिन उनकी शुध लेने वाला कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं है गौशाला के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया इसलिए पूरा निर्माण क्षतिग्रस्त हो चुका है और कभी भी हादसा हो सकता है वहीं विजयवाड़ा गांव में बनाए गए श्मशान घाट का भी यही आलम है शमशान घाट की दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। अधिकारी सिर्फ हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी गौशाला और शमशान घाट पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है अधिकारी कर्मचारी और निर्माण कर रहे ठेकेदार की मिली भगत साफ नजर आ रही है फिलहाल ग्रामीणों ने अधिकारियों से गौशाला को ठीक कराए जाने और शमशान घाट की मरम्मत का कार्यकराए जाने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *