तहसील चुनार में जिलाधिकारी के समक्ष प्राप्त 161 प्रार्थना पत्रो में से 05 का मौके पर किया गया निस्तारण..



रिपोर्ट..वसीम
मीरजापुर। शासन के मंशापुरूप जन समस्याओ को तहसील स्तर पर निस्तारण के लिए जनपद के सभी तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने तहसील चुनार में उपस्थित होकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए एक-एक फरियादियो की समस्याओ को सुना तथा कई फरियादियो के प्रार्थना पत्रो को पढ़ने के पश्चात मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को देकर निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी ने जिन प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर नही हो सका उन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को इस आशय से प्रेषित करते हुये निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं की समस्या को गम्भीरता से लेते हुये स्थलीय निरीक्षण/भ्रमण कर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि होने के पश्चात ही समस्याओ का निस्तारण माना जाएगा। तहसील चुनार में जिलाधिकारी के समक्ष 161 फरियादियों केे द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें मौके पर 05 पर प्रार्थना पत्रो का निस्तारण करते हुये शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित को प्रेषित करते हुये कहा कि निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस की 22 टीमो का गठन करते हुये निर्देशित किया कि मौके पर जाकर दोनो पक्षों बुलाकर गुणवत्तापूर्ण समस्या का समाधान आज सांय करते हुये कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाए। उन्होने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जन सुनवाई व तहसील दिवस में आये हुये प्रकरणो का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। गुणवत्ता खराब पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने लेखपालों व काननू गो को निर्देशित करते हुये कहा कि उनके द्वारा दी जाने आख्या गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, गुणवत्तापूर्ण खराब पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।