Headlines

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे 58 जोड़ो ने लिए सात फेरे.

Spread the love

रिपोर्ट वसीम

मीरजापुर- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) रिद्धि वृद्धि बैंक्वेट हाल जंगी रोड मीरजापुर में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्ड/नगर निकाय के कुल 58 जोड़ों का सामूहिक विवाह सकुषल सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कन्नौजिया, चेयरमेैन जिला सहकारी बैंक मीरजापुर/सोनभद्र जगदीश सिंह पटेल, पूर्व विधायक मझवां श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य, प्रतिनिधि विधायक नगर, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपनिदेशक समाज कल्याण विन्ध्याचल मण्डल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव उपस्थित रहकर नव दम्पतियों को अपना आषीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कन्नौजिया, चेयरमेैन जिला सहकारी बैंक मीरजापुर/सोनभद्र श्री जगदीश सिंह पटेल, मा0 पूर्व विधायक मझवां श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी नव-वैवाहिक जोड़ों को उनके सुखद एवं सुखमय जीवन की कामना की, साथ ही प्रत्येक वर-वूध को उपहार हेतु दी जाने वाली सामग्रियों को एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेष सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान एवं विकास हेतु प्रतिबद्ध है एवं सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवारों, बेसहरा व्यक्तियों के बहुत सी कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ऐसे माता-पिता जो आर्थिक रूप से अपनी पुत्री की शादी करने में सक्षम नहीं है, वह सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी पुत्रियों की शादी करा पा रहे है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़ो की शादी में कुल धनराषि रू0 51000/- के सापेक्ष कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुषहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राषि रू0 35000/- कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। साथ ही विवाह संस्कार के लिये रू0 10000/- की धनराषि का आवष्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, पायल (चाॅदी की) तथा 07 बर्तन) दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत/प्रकाष व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 6000/- प्रति शादी की दर से कार्यक्रम आयोजक को दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *