बाबा ब्लाक यूटुब चैनल के माध्यम से एजेंटों के सपंर्क में आया था युवक,
एजेटों द्वारा मांगे गए थे तीन लाख से अधिक रूपए,
पिता व पुत्र ने बैंक ऋण लेकर जमा की थी धनराशि,
11 नबम्बर 2023 को गंजडुंडवारा कस्बे से दिल्ली चेन्नई साजदा होते हुए पहुंचा था मॉस्को,
हैदराबाद का एक युवक व जम्मू कश्मीर का एक अन्य युवक भी गए थे साथ,
पिता के अनुसार हेल्पर की नौकरी करने गए उनके पुत्र से रसियन भाषा में एक अनुबंध कराया गया,
वहां से भेजा गया रेगिस्तान इलाके में मौजूद सेना के वेस कैम्प में,
सेना में शस्त्रों की ट्रेनिंग देकर यूक्रेन रूस बोर्डर पर कर दिया गया तैनात,
आनाकानी करने पर पासपोर्ट और वीजा कर लिए गए जब्त,
लगभग ढाई माह बाद लडाई में घायल होने के बाद पहुंचे अस्पताल से युवक ने अपने परिजनों से किया सम्पर्क,
युवक ने किसी तरह परिजनों से संपर्क कर बताई घटना की जानकारी,
मामले में परिजनों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक कासगंज को सौंपा प्रार्थना पत्र,
विदेश मंत्रालय सहित पीएमओ कार्यालय को भी कराया मामले से अवगत,
पीएम मोदी से की बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित वतन वापसी कराए जाने की मांग,
गंजडुंडवारा कस्बे के मोहल्ला आवाजी का मामला।
