Headlines

कई मोहल्ले तालाब में हुए तब्दील जहा कभी नही भरा पानी वहा भी घरों में घुसा नाले का पानी

Spread the love

TNI-24 जिला संवाददाता शिवम सिंह

बहराइच से है जहा आज मंगलवार सुबह जब बारिश रुकी, बस पूरा शहर नदी,तालाब में हुआ तब्दील,बारिश के पानी ने “नगर पालिका परिषद बहराइच” के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी,,मंगलवार सुबह कुछ देर बारिश हुई और जैसे ही बारिश थमी मानो जैसे पूरे शहर के विभिन्न मोहल्लों में बाढ़ की स्तिथ बन चुकी है,वही कुछ मोहल्लों में बिजली के बॉक्स तक पानी में डूबे हुए है,जिससे बड़ा खतरा हो सकता है, पानी लगातर भरे रहने से लोग अपने घरों में कैद होने को विवश है, बारिश रुकने के कई घंटों बाद भी स्तिथ जस की तस है।, वार्डों के सभासदों का कहना है की मेरे घरों में भी पानी है फोन किया है मशीन आ रही है,पानी न कम होने का कारण जाना तो पता चला शहर के बड़े बड़े नाले सब चोक है जिससे शहर का पानी निकास नही हो पा रहा है।,आखिर नगर पालिका प्रशासन कर क्या रहा था? हर वर्ष नालों का साफ सफाई रखने के बड़े बड़े दावे क्या खोखले है?,जिम्मेदारों को जल्द से जल्द इस बड़ी समस्या का निराकरण करना चाहिए जिससे कोई बड़ी घटना न घटे और जिन वार्डों के बिजली बॉक्स में पानी भर गया है उसे भी समुचित तरीके से सही कराया जाए।, हाला की ई.ओ नगर पालिका प्रमिता सिंह निरीक्षण करने जब पहुंची तब भी पानी की स्तिथ जस की तस बनी रही वही कई दुकानों, मकानों में अब तक पानी भरे रहने से लोगो को बहुत मशककत का करना पड़ रहा है सामना,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *