जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार बहराइच का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा

Spread the love

बंदियो को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं समय से मुहैया कराने का दिया निर्देश

संवाददाता प्रदीप गुप्ता

श्रावस्ती। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने जिला कारागार बहराइच का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जेल में बन्द कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा जेल में बंद बंदियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना। उन्होने जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान, महिला बैरक, पुरुष बैरक, किशोर बैरक व अस्पताल का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने बंदियों से उनकी समस्याएं भी सुनी तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला बैरक में पहुंचकर महिला कैदियों के बच्चों को बिस्किट देकर उनका हाल भी जाना तथा महिला कैदियों के स्वास्थ्य एवं उनके नवजात शिशुओं/बच्चों की उचित देखभाल करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रावस्ती साबिर अली, जेल अधीक्षक राजेश यादव, जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर क्रमशः देवकांत वर्मा, शेषनाथ यादव, अनीता सक्सेना, चिकित्साधिकारी डा प्रवीण कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *