एसडीएम साहब! दबंगो ने बंद कर दी नाली, सड़क पर भरा है गंदा पानी

Spread the love

पानी की निकासी न होने पर गंदे पानी के भराव से सता रहा बीमारियों का भय

रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।

करहल,मैनपुरी।
करहल में दबंगो ने नाली के पानी को रोक देने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ग्रामीणों ने करहल तहसील मुख्यालय पर पहुचकर उपजिलाधिकारी से मुलाकात करके न्याय की गुहार लगाई है।
करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बासँक के ग्राम नगला डूंड के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने करहल तहसील मुख्यालय पर पहुचकर प्रदर्शन करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया है कि गंदे पानी के निकास के लिए जा रही नाली को दबंग ग्रामीणों ने बंद कर दी है। जिस कारण पूरे रास्ते मे गंदा पानी भरने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। और बिमारिओ का भय भी सता रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि दबंगो द्वारा पानी रोकने से मकानों की दीवाल गिरने की स्थिति में है। उपजिलाधिकारी ने पत्र लेकर ग्रामीणों को मदद का आश्वासन दिया है।
इस दौरान जमादार सिंह, नरेंद्र सिंह, अजय, गौरीशंकर, संदीप, सुधीर, बादशाह, ब्रह्मादेवी, ओमप्रकाश, जसराम, शिवेंद्र, मुंशीलाल, अहिवरन सिंह, रानू, राजेन्द्र, पन्नालाल समेत आदि तमाम लोग रहे मौजूद।

इनबॉक्स
क्या बोले प्रधान प्रतिनिधि समरपाल यादव

करहल के ग्राम पंचायत बाँसक के मजरा डूड में गन्दे पानी के जलभराव को देखते हुए प्रधान समरपाल यादव ने बताया है कि काफी समय से नाली वह रही थी। अब दबंगो ने नाली को बंद कर दिया है। जिससे कई प्रकार की बीमारी का भय व लोगो को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दबंग मनाने को तैयार नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *