युवक को घर से बुला ले गए दोस्त फिर पीट-पीट कर कर दी हत्या

Spread the love

TNI 24/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच। दोस्ती में रंजिश रखने वाले एक युवक ने गांव मे रह रहे अपने हमजोली युवक को टहलने के बहाने घर से बुलाया फिर गांव के रास्ते में लाठियों से पीट कर बे दम कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला दोस्ती की रंजिश का बताया जा रहा है। आपको बताते चलें कि मटेरा थाना अंतर्गत निहाल पुरवा गांव निवासी 18 वर्षीय गुरमीत सिंह पुत्र जिलाजीत सिंह का गांव निवासी शक्ति सिंह से आपसी विवाद चल रहा था। पिता जिला जीत का कहना है कि सुबह शक्ति सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ उसके घर आया और पुत्र गुरमीत सिंह को बहाने से घर से बुला ले गया। कुछ देर बाद शक्ति ने घर आकर कहा कि गुरमीत बेदम हालत में गौरा धनौली गांव के रास्ते में पड़ा है, जाकर उठा लो।पिता जिला जीत ने बताया कि जब वह मौके पर गांव के लोगों के साथ पहुंचे तो गुरमीत बेहोशी की हालत में पड़ा था, गांव के लोगों की सहायता से तत्काल गुरमीत को अस्पताल पहुंचाया गया वहां पर इलाज के दौरान होश आया तो उसने शक्ति सिंह द्वारा पिटाई करने की बात बताई, लेकिन सिर पर चोट अधिक होने से फिर से बेहोश हो गया। इलाज के दौरान गुरमीत की अस्पताल में ही मौत हो गई।गुरमीत की मौत के बाद परिवार के लोग बिलख उठे, सूचना पाकर मटेरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *