Headlines

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत बांदा इकाई द्वारा शस्त्र पूजन व दशहरा मिलन का रखा गया कार्यक्रम।।

Spread the love

शुभम सिंह बांदा 7753033280

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ भारत, जिला अध्यक्ष बाँदा धर्मेन्द्र सिंह (लालाभइया) व नगर अध्यक्ष राजन गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में मरहीमाता मंदिर कटरा में महर्षि वाल्मीकि जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये दशहरा मिलन व शस्त्र पूज़न का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ प्रदेश मंत्री एड० दीपक आर्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ मनोज दीक्षित व बुन्देलखण्ड प्रभारी अधिवक्ता प्रकोष्ठ रजनीश मोहन श्रीवास्तव उपस्थित रहे। शस्त्र पूजन के पश्चात सभी ने एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनायें देते हुये अपने सम्बोधन में संगठन और सनातन की मजबूती के लिये अपने विचार रखे। एड0 दीपक आर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि सनातन तभी मजबूत होगा जब हिन्दुत्व की सामाजिक समरसता मजबूत होगी, इसलिये हम सभी को समाज में व्याप्त छुआछूत भेदभाव की भावना समाप्त करनी होगी और शस्त्र पूजन के साथ ही शस्त्र संचालन की शिक्षा भी सीखनी होगी। एड० मनोज दीक्षित ने अपने सम्बोधन में सभी मातृ शक्तियों से घर में बच्चों को रामायण और गीता के पठन पाठन पर जोर देने के लिए अपील की और कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, इन्हीं के द्वारा परम्परायें जीवित रखी जा सकती हैं। एड० रजनीश मोहन श्रीवास्तव ने भी इस बात का समर्थन किया। धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ की जिला एवं नगर की टीम सदैव हिन्दुत्व और सनातन की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभायेगा। नगर प्रभारी रामनरेश गुप्ता ने भी इस बात का समर्थन किया। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ मातृशक्ति मंडल प्रभारी रंजना श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी टीम निःशुल्क सुन्दरकांड पांठन का कार्य करती है जिससे कि हिन्दुत्व का प्रचार प्रसार हो और धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़े। इस बात का मातृशक्ति जिलाध्यक्ष शकुन्तला सिंह व शकुन्तला आर्य ने भी समर्थन किया। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से अमित तिवारी प्रिंस को गोरक्षा जिला प्रभारी बाँदा मनोनीत किया गया व अरविन्द कोटार्य को मंडल प्रभारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ व अंजनी कोटार्य को जिलाध्यक्ष बाँदा मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अधिवक्ता संघ बाँदा के महासचिव मनोज निगम , कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता , जिला मंत्री ठा० अमर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुशांत पंसारे , शिवम कोटार्य , नगर मंत्री सीताराम यादव , नगर अध्यक्ष मटौंध अभिषेक सिंह सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *