Headlines

साईबर सैल, थाना सिविल लाईन द्वारा आवेदक के 45,000/- रूपये खाते में वापस कराये ।

Spread the love
*साईबर सैल, थाना सिविल लाईन द्वारा आवेदक के 45,000/- रूपये खाते में वापस कराये ।* 




	दिनांक 29.09.2025 को आवेदक द्वारा साईबर पोर्टल पर शिकायत की गयी कि अज्ञात साइबर ठगों द्वारा होस्टल में रहने के नाम पर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर फोन-पे के माध्यम से 68,000/- रूपये प्रार्थी से ट्रांसफर करा लिये गये है । 
	श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम, उ0प्र0 द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक, रामपुर व अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर (नोडल ऑफिसर साईबर अपराध) के कुशल नेतृत्व में साईबर सैल थाना सि0ला0 रामपुर द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 10.10.2025 को आवेदक की साईबर फ्राड हुई कुल धनराशी 68,000/- रूपये में से 45,000/- रूपये आवेदक के खाता में वापस करायी गयी । 
आवेदक को यह भी बताया गया कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें । 
साइबर फ्राड/धोखाधड़ी होने पर तत्काल  cyber portal पर शिकायत करें या 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें अथवा साईबर सैल थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर से सम्पर्क करें । 
*कार्यवाही करने वाली टीमः-*
1.	व0उ0नि0 श्री विमल किशोर
2.	क0ऑ0 ग्रेड-बी अंकुश कुमारदिनांक 29.09.2025 को आवेदक द्वारा साईबर पोर्टल पर शिकायत की गयी कि अज्ञात साइबर ठगों द्वारा होस्टल में रहने के नाम पर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर फोन-पे के माध्यम से 68,000/- रूपये प्रार्थी से ट्रांसफर करा लिये गये है । 
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम, उ0प्र0 द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक, रामपुर व अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर (नोडल ऑफिसर साईबर अपराध) के कुशल नेतृत्व में साईबर सैल थाना सि0ला0 रामपुर द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 10.10.2025 को आवेदक की साईबर फ्राड हुई कुल धनराशी 68,000/- रूपये में से 45,000/- रूपये आवेदक के खाता में वापस करायी गयी । 

आवेदक को यह भी बताया गया कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें ।
साइबर फ्राड/धोखाधड़ी होने पर तत्काल cyber portal पर शिकायत करें या 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें अथवा साईबर सैल थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर से सम्पर्क करें ।
कार्यवाही करने वाली टीमः-

  1. व0उ0नि0 श्री विमल किशोर
  2. क0ऑ0 ग्रेड-बी अंकुश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *