*माता बिरासनी मंदिर में 108 सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, नगर में गूंजे भक्ति के स्वर* रिपोर्ट – अमित दत्ता उमरिया। जिले की धार्मिक नगरी बिरासिनी धाम बिरसिंहपुर पाली स्थित माता बिरासनी मंदिर प्रांगण में शनिवार को भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। नगर के नवयुवक मंडल पाली के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:30 बजे आचार्य श्री राकेश उपाध्याय जी के द्वारा विधिवत पूजन-अर्चना एवं आरती के साथ की गई। इसके उपरांत सामूहिक रूप से 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ हुआ, जो शाम 6 बजे तक लगातार चलता रहा। कार्यक्रम में नगर के बच्चे, महिलाएं, पुरुष, समाजसेवी एवं श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। पूरे दिन मंदिर प्रांगण और नगर में भक्ति एवं आध्यात्मिकता का अद्भुत माहौल बना रहा। हनुमान चालीसा पाठन के समापन के पश्चात विधिवत हवन-पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बजरंगबली से नगर की खुशहाली, समृद्धि, स्वास्थ्य एवं सुख-शांति की कामना की। नगरवासियों ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन पाली नगर में पहली बार इस स्तर पर हुआ है, जिससे पूरे नगर में धार्मिक उत्साह और आस्था का वातावरण देखने को मिला।
रिपोर्ट – अमित दत्ता

