गाजीपुर में हरे पेड़ों का काला कारोबार रिपोर्ट -एकरार खान 9415957620 रेंजर और डीएफओ की मिलीभगत से मरदह-जंगीपुर में दर्जनों अवैध आरा मशीनें धड़ल्ले से संचालित गाजीपुर। मरदह व जंगीपुर क्षेत्र में दर्जनों अवैध आरा मशीनें खुलेआम चल रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पूरा धंधा वन विभाग की मिलीभगत से फल-फूल रहा है। बिना रेंजर और डीएफओ की शह के इतने बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार संभव ही नहीं है। सूत्रों का कहना है कि आरा मशीन संचालकों से हर माह मोटी रकम वसूली जाती है। इस कमीशन के बदले उन्हें हरे पेड़ों की अवैध कटान और लकड़ी की तस्करी की खुली छूट मिलती है। यही वजह है कि शिकायतों और विरोध के बावजूद किसी भी मशीन पर कार्रवाई नहीं होती। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की सांठगांठ से हरियाली लगातार समाप्त हो रही है। जहां एक ओर सरकार वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने की मुहिम चला रही है, वहीं दूसरी ओर वन माफिया प्रशासनिक संरक्षण में जंगलों को उजाड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे गोरखधंधे की जांच कराई जाए और इसमें शामिल रेंजर व डीएफओ सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
रिपोर्ट -एकरार खान 9415957620

