रिपोर्ट- अमित दत्तारिपोर्ट- अमित दत्ता
*उमरिया जनपद पंचायत पाली सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक पी ए आई 2.0 का प्रशिक्षण संपन्न* रिपोर्ट- अमित दत्ता बिरसिंहपुर पाली। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में आज दिनांक 22/08/25 दिन शुक्रवार को जनपद पंचायत सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक(PAI 2.0) पीएआई 2.0 का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कन्हाई कुंवर के द्वारा की गई इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायत उन्नति सूचकांक पी ए आई 2.0 मे पंचायत में हो रहे समस्त कार्य की फीडिंग कैसे करनी है जिसमें लाइन डिपार्मेंट के कर्मचारी से संपूर्ण जानकारी लेकर फिड़ करनी है इस ट्रेनिंग में यह बताया गया कि जो पंचायत बेहतर कार्य प्रणाली के साथ कार्य करेगी उसे ब्लॉक,जिला एवं प्रदेश स्तर पर पुरुस्कृत किया जाएगा मास्टर ट्रेनर सफीक खान ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत पाली ने जानकारी देते हुए बताया कि पी ए आई 2.0 में कार्य करने से पंचायत में पारदर्शिता आएगी एवं पंचायतों का बेहतर विकास होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी कन्हाई कुंवर, खंड पंचायत अधिकारी पतरुराम भगत, अंजनी कुमार चनपुरिया पीसीओ, उमर उल्ला खान पीसीओ, सफीक खान ब्लॉक समन्वयक आरजीएसए, शैलेंद्र सिंह ठाकुर मनरेगा ब्लॉक अधिकारी, मोहम्मद इब्राहिम नोमानी आवास ब्लाक समन्वयक, रेवा प्रसाद बैगा ब्लॉक समन्वयक सामाजिक न्याय विभाग, गायत्री सिंह पर्यवेक्षक महिला बाल विकास, डॉ बिमल कुमार जैन स्वास्थ्य अधिकारी,दिव्या दास सहायक विकास खंड प्रवंधक एन आर एल एम,पंकज तिवारी, विश्वनाथ धुर्वे डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं जनपद पंचायत पाली के समस्त सचिव एवं सहायक सचिव उपस्थित रहे।



