रामपुर सदर अस्पताल में हर समय उपलब्ध हैं मरीज़ों के लिए आक्सीजन

Spread the love

रामपुर सदर अस्पताल में हर समय उपलब्ध हैं मरीज़ों के लिए आक्सीजन शारिक खान की रिपोर्ट आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री डॉ देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय रामपुर में आक्सीजन हेतु 133 आक्सीजन कंसनटरेटर क्रियाशील हैं जिनसे मरीजों को आक्सीजन निरंतर प्रदान की जा रही है।इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में आक्सीजन बड़े सिलेंडर 112 हर समय उपलब्ध हैं।साथ ही छोटे आक्सीजन सिलेंडर 68 पूरी तरह उपलब्ध हैं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी के वर्मा ने बताया कि चिकित्सालय में आक्सीजन की किसी प्रकार की कोई कमी ना कभी थी और ना होगी। डॉ डी के वर्मा ने बताया कि कोई भी मशीन किसी भी समय खराब हो सकती है. इसी तरह आक्सीजन प्लांट एक मशीन है जो अचानक खराब हो सकती है. इसी तरह आक्सीजन प्लांट भी बीते दिनों अचानक खराब हो गई थी। सीएमएस के अनुसार उपकरण एजेंसी Cyrix द्वारा प्लांट की जांचउपरांत अवगत कराया गया कि आक्सीजन प्लांट का सर्वो (Stablizer) खराब है जिसका तत्काल वर्क ऑर्डर संबंधित एजेंसी को दे दिया गया है जो जल्दी ठीक करा दिया जाएगा। इस का स्टेपलर जल्दी ठीक कराया जाए। सीएमएस ने बताया कि इस समय कोई ऐसी बीमारी भी नहीं है जिस की वजह से मरीजों को आक्सीजन की जरूरत पेश आए इस के बावजूद भी जिला अस्पताल में हर समय आक्सीजन उपलब्ध हैं। टीबी और सांस के रोगियों के लिए आक्सीजन मौजूद हैशारिक खान की रिपोर्ट

आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री डॉ देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय रामपुर में आक्सीजन हेतु 133 आक्सीजन कंसनटरेटर क्रियाशील हैं जिनसे मरीजों को आक्सीजन निरंतर प्रदान की जा रही है।इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में आक्सीजन बड़े सिलेंडर 112 हर समय उपलब्ध हैं।साथ ही छोटे आक्सीजन सिलेंडर 68 पूरी तरह उपलब्ध हैं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी के वर्मा ने बताया कि चिकित्सालय में आक्सीजन की किसी प्रकार की कोई कमी ना कभी थी और ना होगी।
डॉ डी के वर्मा ने बताया कि कोई भी मशीन किसी भी समय खराब हो सकती है. इसी तरह आक्सीजन प्लांट एक मशीन है जो अचानक खराब हो सकती है. इसी तरह आक्सीजन प्लांट भी बीते दिनों अचानक खराब हो गई थी। सीएमएस के अनुसार उपकरण एजेंसी Cyrix द्वारा प्लांट की जांचउपरांत अवगत कराया गया कि आक्सीजन प्लांट का सर्वो (Stablizer) खराब है जिसका तत्काल वर्क ऑर्डर संबंधित एजेंसी को दे दिया गया है जो जल्दी ठीक करा दिया जाएगा। इस का स्टेपलर जल्दी ठीक कराया जाए।
सीएमएस ने बताया कि इस समय कोई ऐसी बीमारी भी नहीं है जिस की वजह से मरीजों को आक्सीजन की जरूरत पेश आए इस के बावजूद भी जिला अस्पताल में हर समय आक्सीजन उपलब्ध हैं। टीबी और सांस के रोगियों के लिए आक्सीजन मौजूद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *