रिपोर्ट -एकरार खान


गाजीपुर। कासिमाबाद ब्लॉक क्षेत्र में जिला प्रशासन की सख्त हिदायतों के बावजूद निजी विद्यालय प्रशासन नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी निजी विद्यालय बिना फिटनेस, पंजीकरण एवं प्रदूषण प्रमाणपत्र के वाहन का संचालन नहीं करेगा। बावजूद इसके कई विद्यालय इन निर्देशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक कासिमाबाद ब्लॉक के आर जेपी पब्लिक स्कूल मुबारकपुर नेत द्वारा बिना फिटनेस और प्रदूषण प्रमाणपत्र के वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं, शिवम पब्लिक स्कूल वेद बिहारी पोखरा द्वारा धड़ल्ले से प्राइवेट गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
आरटीओ विभाग ने कई बार निजी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की है और फर्जी फिटनेस एवं पंजीकरण विहीन वाहनों की जांच कर नोटिस भी जारी किए हैं। बावजूद इसके इन दोनों स्कूलों में लगातार नियमविरुद्ध तरीके से वाहनों का संचालन किया जा रहा है।
स्थानीय अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और नियमों का पालन अनिवार्य हो।
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इन स्कूलों के खिलाफ क्या ठोस कदम उठाता है या कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रहेगी।