शारिक खान की रिपोर्ट


जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील मिलक में उद्यान विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र धामोरा में एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (हाईटेक नर्सरी) का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधीक्षक राजकीय उद्यान अजय कुमार को हाईटेक नर्सरी का यथाशीघ्र संचालन कराते हुए पौध उत्पादन प्रारंभ करने के निर्देश दिए उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को नर्सरी में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये अधीक्षक राजकीय उद्यान ने बताया कि इस नर्सरी का संचालन कृषि विज्ञान केंद्र व स्वयं सहायता समूह अथवा कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से किया जायेगा।
हाईटेक नर्सरी में नियंत्रित वातावरण में उच्च गुणवत्ता की रोग रहित शाक भाजी फसलों जैसे शिमला मिर्च, टमाटर, मिर्च, बैगन , खीरा , लौकी, आदि की पौध तैयारी की जाएगी, जिससे किसानों को मात्र 02 रुपये प्रति पौधे की दर से उपलब्ध करायी जायेगी इसके अतिरिक्त किसान स्वयं बुकिंग करा कर अपने चयनित प्रजाति के बीज से भी पौध तैयार कराने पर मात्र 1.75 रुपये में पौध उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सब्जियों के अतिरिक्त इसमें फल व पुष्पीय पौधों की पौध तैयार किए जा सकते हैं। इस हाईटेक नर्सरी से जनपद के कृषकों को उच्च गुणवत्ता की पौध उपलब्ध होगी, जिससे शाक-भाजी फसलों के क्षेत्रफल एवं उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आय बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होगा नियंत्रित वातावरण होने कारण किसानों को साल के ऑफ सीजन में भी खेती करने हेतु पौध उपलब्ध रहेंगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने रठौंडा चौराहे पर अवैध रूप से कब्जा भूमि व नाले का भी निरीक्षण किया उन्होंने भूमि को एक सप्ताह के भीतर स्वंय द्वारा भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिये और खण्ड विकास अधिकारी को इस चौराहे को कब्जा मुक्त कराकर शीघ्र ही सौन्दर्यीकरण का कार्य कराये जाने हेतु योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किय निरीक्षण में उपजिलाधिकारी मिलक, खंड विकास अधिकारी मिलक, अधिशासी अभियंता विद्युत, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानि आशीष कुमार नरेंद्र गंगवार सहित उद्यान विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, निर्माता फर्म के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे