10 लाख से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक



मंदिर परिसर में रहा सुरक्षा व सेवा का चाकचौबंद इंतज़ाम
मेला क्षेत्र बांटा गया 8 जोन और 32 सेक्टर में
डीएम अस्मिता लाल और एसपी सूरज कुमार राय खुद रहे फील्ड में
स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, अग्निशमन, खाद्य सुरक्षा सभी रहे एक्टिव
बाइक एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल टीमें तैनात
घंटों इंतजार के बाद भी भक्तों में रहा उत्साह
पंक्तिबद्ध होकर शांतिपूर्वक किया जलाभिषेक
बाजारों में रही रौनक, पूजन सामग्री से लेकर प्रसाद तक की खरीदारी में उमड़ी भीड़
मिलावटखोरी पर भी रखी गई पैनी नजर
खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया विशेष अभियान
एडीएम, एसडीएम, मजिस्ट्रेट, मंदिर समिति सभी रहे सक्रिय
चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की निगरानी