गाजीपुर: धूमधाम के साथ मनाया गया शाहफैज स्कूल का 40वां स्थापना दिवस

Spread the love

रिपोर्ट -एकरार खान

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में 40 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गाजीपुर जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह थीं। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन व प्रार्थना से हुयी, तत्पश्चात निदेशक ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का अभिनन्दन किया व विद्यालय की संस्थापिका मैडम सईदा फैज़ के संघर्ष के दिनों को बताया। उन्होंने अपने भाषण में मुख्य अतिथि को अपना बहुमूल्य समय देने पर आभार व्यक्त किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यालय टॉपर क्रमशः आस्था गुप्ता, प्रियांशु तिवारी (विज्ञान संकाय) व कला संकाय के टॉपर अब्दुस समद तथा अजरा राजी को नगद राशि, स्वर्ण पदक, एक कलाई घड़ी, प्रशस्ति पत्र व पौधा तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मनीषा यादव व सानिया जेहरा (विज्ञान संकाय) को नगद राशि राशि रजत पदक, कलाई घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र व पौधा प्रदान किया गया तथा इसके साथ ही इन छात्रों के लिए शुल्क माफ़ी की भी घोषणा की गयी। रसायन विज्ञान में 100% अंक प्राप्त करने वाली मानसी पटेल तथा विज्ञान में 100% अंक प्राप्त करने पर शिवा सिंह तथा 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी नगद राशि, प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया। सम्बंधित विषय अध्यापकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ कंप्यूटर अध्यापक विजय बहादुर सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों का वृत्त चित्र प्रस्तुत किया। विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा सौम्या सिंह ने अपने विद्यालय-संबंधित सुखद अनुभवों को बताया। मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह ने कहा कि ‘बच्चों को सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनाना चाहिए, उसके बाद वे जीवन में अपनी भूमिका स्वयं निश्चित कर लेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि हम सबको मिलकर मैडम फैज़ के कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि, निदेशक, निदेशिका, प्रबंधिका व प्राचार्य द्वारा स्कूल -पत्रिका “Fragrance” का पुस्तक विमोचन किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी एवं निदेशिका डॉ मीना अदहमी ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित सभी व्यक्तियों ने वृक्षारोपड़ भी किया। कार्यक्रम का सञ्चालन विद्यालय की अध्यापिका गरिमा सिंह एवं अध्यापक मनोज बरनवाल ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत के अध्यापक श्याम कुमार शर्मा, श्रीमती दीपिका वर्मा एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा विद्यालय गीत भी प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की निदेशिका डॉ मीना अदहमी ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी, प्रबंधिका अतिया अदहमी, निदेशिका डॉ मीना अदहमी, मदर मरियम ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक समीर अदहमी, मैनेजमेन्ट कमेटी के अध्यक्ष मज़हर हुसैन, विद्यालय के प्राचार्य इकरामुल हक, उप-प्राचार्य हनीफ़ अहमद सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र ज्ञान से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *