रिपोर्ट – एकरार खान


ग्राम प्रधान और सचिव पर 39 लाख के गबन का आरोप
खबर गाजीपुर से जहां विकासखंड देवकली के ग्रामसभा महमूदपुर पाली में ग्राम विकास योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। इस गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम प्रधान व सचिव पर फर्जी भुगतान के जरिए करीब ₹39 लाख के गबन का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता श्याम सुंदर के अनुसार, ग्राम प्रधान लालसा गौतम और सचिव पीयूष सिंह द्वारा विभिन्न योजनाओं में बिना कार्य कराए ही सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया गया। शिकायत में बताया गया है कि कागजों पर भुगतान दर्शाया गया, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है।
शिकायतकर्ता श्याम सुंदर ने संबंधित सभी भुगतान की फोटो कॉपी और स्थानों की फोटोग्राफ भी संलग्न कर प्रशासन से विस्तृत जांच और कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव को सौप गई थी। इसके बाद राम नगीना यादव महमूदपुर पाली गांव पहुंचे उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जांच की जा रही दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान और सचिव के ऊपर कार्यवाही करुंगा