जनपद न्यायालय अमरोहा में मनाया गया ” 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ” न्यायालय परिसर में योग शिविर हुआ आयोजित किया गया योगाभ्यास

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

अमरोहा 21 जून 2025 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय अमरोहा में न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें माननीय श्री विवेक जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा स्वयं साथी जजों के साथ योगाभ्यास किया माननीय श्री विवेक जिला एवं सत्र न्यायाधीश जी ने मानव जीवन में योग लाभ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से मानसिक शांति मिलती है तथा शरीर स्वस्थ रहता है उन्होंने कहा कि योग से वजन घटाने, लचीलापन बनाने एनर्जेटिक रखने, संतुलन बनाने और ध्यान तनाव और चिंता को कम करता है, दिमागी सुकून पहुंचाता है योग से शारीरिक स्तर पर शक्ति सहनशक्ति धीरज और उच्च ऊर्जा के विकास में मदद करता है यह शांति और संतोष के साथ खुद को सशक्त बनाता है जिससे आंतरिक और बाहरी सामंजस्य स्थापित होता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा मिलता है शिविर में विभिन्न योगासन, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभाति, पद्मासन, सूर्य नमस्कार ताड़ासन स्वसन आदि योग कराए गए योग शिविर के अंत में माननीय मुख्य न्यायाधीश विवेक जी ने कहा कि सभी को नियमित रूप से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनना चाहिए ताकि हमारा स्वास्थ्य ठीक रहे तथा सारी को मानसिक रूप से सदैव स्वस्थ रहें और सजग रहें योग शिविर कार्यक्रम में एडीजे श्री साकिर हसन, हेमलता त्यागी जी, श्री ओंकार सिंह श्री नसीम अहमद डॉ लकी जी, श्रीमती चेतन जी न्यायाधीश गण, समस्त कर्मचारी गण डीएलएसए एवं न्यायालय देवेंद्र पाल सिंह ,विजय सिंह,आकाश तोमर ,वसीम अहमद, सितिन ,पीएलवी महेश, प्रथम सिंह, प्रति ,रामनिवास आदि योग शिविर कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *