रिपोर्ट अमित दत्ता



नौरोजाबाद // (अमित दत्ता)उमरिया जिले के करकेली क्षेत्र में इन दिनों डीजल चोरी करने बाले गिरोह सक्रिय है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक क्रमांक एम पी 65जी ए 2100शहडोल मजगमा से जंगल विभाग का पौधा लेकर करकेली पंहुचा, जहाँ पर रात ज्यादा होने के कारण ट्रक को पेट्रोल पंप के सामने साइड मे लगाकर सो गया,जिसके साथ एक और ट्रक क्रमांक आर जे 09 जी सी 4751 भी जो शहडोल से कटनी की तरफ जा रहा था उसका ड्राइवर भी उसी स्थान पर अपने वाहन को साइड में लगा कर सो गया, ज़ब सुबह दोनों वाहनो के ड्राइवर सो कर उठे तो उन्होंने देखा की दोनों वाहनो के डीजल टैंक खुले हुए है और डीजल चोरी हो गया है अपने अपने वाहनो से डीजल चोरी होने की शिकायत संबंधित ड्राइवरो द्वारा नौरोजाबाद थाने की गई है
अब सबसे बडा सवाल यह उठता है की करकेली मार्ग से राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 के गुजरने के कारण दिन रात वाहनों की आवाजाही लगी रहती है और यहां के व्यस्तम राष्ट्रीय राज्य मार्ग के पेट्रोल पंप के पास में खड़े वाहनो से डीजल चोरी होना यह समझ से परे है