संवाददाता डॉ प्रथम सिंह




गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति प्रो सचिन माहेश्वरी ने अमरोहा के सुप्रतिष्ठित महाविद्यालय जे एस हिन्दू पीजी कालेज में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बड़े ही विस्तार और तार्किक रूप से प्रेसवार्ता की। आपने निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जानकारी दी। आपने इस संबंध बताया कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण 26 मई की शाम से शुरू हो गया है।
विदित हो नव स्थापित विश्वविद्यालयों में से, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय पहला संस्थान है जिसने नए सत्र के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण शुरू किया, और यह पहला विश्वविद्यालय था जिसे यूजीसी द्वारा अनुमोदन प्राप्त हुआ। हमारी आधिकारिक वेबसाइट gjum.ac.in सक्रिय है और नियमित रूप से अपडेट की जा रही है। विश्वविद्यालय का आधिकारिक ‘लोगो’ तय कर लिया गया है।
आपने पहली बार सभी कॉलेजों को निर्देशित किया गया है कि वे समर्थ पोर्टल पर छात्रों के पंजीकरण के लिए नि:शुल्क हेल्प डेस्क स्थापित करें। पहले, छात्रों को इंटरनेट कैफे में जाकर पंजीकरण करवाना पड़ता था, जिसमें अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता था और गलतियां भी होती थीं। अब यह समस्या समाप्त हो गई है।
इस समय यूपीआई भुगतान और कयूआर स्कैन द्वारा भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। जल्द ही डेबिट कार्ड से भुगतान की सुविधा भी शुरू की जाएगी। पंजीकरण समाप्त होते ही, 2-3 दिनों के भीतर प्रथम मेरिट सूची विभिन्न कॉलेजों में प्रकाशित कर दी जाएगी।
आपने कहा प्रवेश से संबंधित दिशानिर्देश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। LLM और M.Ed. प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी। M.Ed. और LLM को छोड़कर अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के बाद सीधे मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद परिसर इस सत्र से कुछ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करेगा। इसकी जानकारी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय उच्च नैतिक मूल्यों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। वे संस्थान जिन्होंने शिक्षा को व्यवसाय बना लिया है और शिक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाया है, उन्हें सावधान रहना चाहिए।
आपने सुस्पष्ट कहा कि जो संस्थान बिना योग्य शिक्षकों, प्रयोगशालाओं और कक्षाओं के संचालित हो रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छात्रों को केवल आधिकारिक वेबसाइट से सही जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। हर छात्र को राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय पहल (एनडीएलआई क्लब) में सदस्यता लेनी होगी।
विश्वविद्यालय वीडियो व्याख्यान और शैक्षणिक सामग्री का डिजिटल भंडार तैयार करने की योजना बना रहा है। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में, मैं मीडिया और प्रेस से अपील करता हूं कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संस्थानों को प्राथमिकता दें और उनकी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करें।
अपने संबोधन के पश्चात् आपने महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की व्यवस्था में संलग्न इकाइयों की कार्यशैली का गहनता के साथ निरीक्षण किया और समस्त इकाइयों के क्रियाकलाप और छात्र छात्राओं से वार्ता के उपरांत आपने व्यवस्था की भूरी भूरि प्रशंसा की। आपने कहा संपूर्ण विश्वविद्यालय में इस महाविद्यालय की व्यवस्था सर्वोत्तम है और प्रशंसनीय है।इसी व्यवस्था का अनुकरण अन्य अनेक महाविद्यालयों को भी करना चाहिए।
प्रेस वार्ता के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बीर वीरेन्द्र सिंह ने कहा कुलपति महोदय के प्रयास वन्दनीय और अनुकरणीय हैं। आपने जिस सहजता,सरलता और शालीनता साथ अपने कार्यों का प्रारंभ किया है वह उत्कृष्ट प्रयास है।
सुझावों और उपायों को सहजता के साथ सुनना और उनकी गुणवत्ता के आधार पर आरोपित करना आपकी सहज प्रवृत्ति है। विश्वविद्यालय की एक इकाई के रूप में है। हमारा महाविद्यालय आपके सद्प्रयासों में सदैव आपके साथ पूर्णनिष्ठा तत्परता और मनोयोग।के साथ संलग्न रहेगा।
उत्कृष्ट शिक्षा हम सभी का सर्वोपरि लक्ष्य है इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। और कुलपति महोदय के द्वारा जारी आदेशों निर्देशों का समुचित पालन करना होगा। इस अवसर पर आपने कुलपति महोदय के बेहतरीन, तार्किक और सार्थक प्रयासों का हार्दिक धन्यवाद और आभार भी आपने व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ वीर वीरेंद्र सिंह प्राचार्य जेएस पीजी कॉलेज अमरोहा, डॉ नवनीत बिश्नोई, डॉ देवेश कुमार तथा अमरोहा परिक्षेत्र के समस्त महाविद्यालयों के प्रतिनिधि, प्राचार्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलजुल कार्य करने की संकल्पबद्धता कुलपति महोदय के समक्ष व्यक्त की