/संवाददाता शारुख/


जी हां आपको बताते चलते हैं की पूरा मामला थाना फतेहपुर के ग्राम दुधवा मजरे टांडा निजाम अली का है जहा पर पीड़ित पंकज कुमार पुत्र शेर बहादुर ने आरोप लगाया है की मेरे साथ दिनांक 07.05.2025 को रामनरेश, राजू, उमेश, आदि ने पीड़ित के ऊपर जानलेवा हमला किया था जिसके उपरान्त पीड़ित ने दिनांक 08.05.2025 को उपरोक्त के खिलाफ प्रथम सचूना रिपोर्ट मु0अ0सं0-343/2025 दर्ज करायी थी। जिसके बाद दबंग अपराधी किस्म के उपरोक्त व्यक्ति पीड़ित को पुनः धमकी देने लगे और जबरन सुलह करने का दबाव बनाने लगे जब पीड़ित ने मना करने का प्रयास किया तो पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगे पीड़ित का कहना है की रामनरेश आदि आये दिन जान से मारने की धमकी दे रहे है और जबरन सुलह समझौते का दबाव बना रहे है जिससे परेशान होकर पीड़ित पुनः थाना में सूचना दी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की है और न ही आज तक पुलिस ने कोई कार्यवाही की और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया है पीड़ित का कहना है की विपक्षी दबंग माफिया किस्म के व्यक्ति है कभी भी कोई घटना कारित कर सकते है।