भोपाल। जनता के संदेहों का उत्तर देने में अक्षम भाजपा अब सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर भीड़ जुटाने की कोशिश कर रही है। यह कोशिश निंदनीय है और चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।


मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि तिरंगा यात्रा के नाम पर भीड़ जुटाने के लिए अब भाजपा प्रशासन पर दबाव बना रही है।
माकपा नेता ने कहा है कि गुना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। वहां 17 मई को होने वाली तिरंगा यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया ने 14 मई को बाकायदा लिखित आदेश निकाल कर जिले के सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों से इस रैली के लिए प्रत्येक स्कूल से 200-200 छात्र-छात्राओं को शामिल कराने के आदेश दिए हैं। आदेश में स्पष्ट लिखा है कि स्कूल के स्काउट गाईड, जूनियर रेडक्रास, एनएसएस, एनसीसी और स्पोर्ट्स छात्र छात्राओं को इस रैली में भागीदारी करवाना है।
जसविंदर सिंह ने कहा है कि यह भाजपा की नैतिक और राजनीतिक हार की सीमा पर हुए सीजफायर के तरीके से जनता में उपजे संदेहों का समाधान करने का साहस नहीं कर पा रही है। इसलिए वह प्रशासनिक मशीनरी को दुरुपयोग कर भीड़ जुटाने की कोशिशों में लगी है।
माकपा ने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की मांग करते हुए प्रशासन अधिकारियों को भी किसी राजनीतिक पार्टी को मोहरा बनने की बजाय संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने की सलाह दी है।
जसविंदर सिंह
9425009909
16-05-2025