Skip to content
- Home
- -: क्षेत्रीय पत्रकार संघ जमुना कोतमा के नाम से हो रही अवैध वसूली पर लगे रोक :-गुलाब रजक20 वर्षों से रजिस्टर्ड है संगठन, पवित्र पेशे को कथित लोग कर रहे बदनामबदरा जमुना- पत्रकार संघ जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष गुलाब रजक ने बताया कि जमुना कोतमा क्षेत्र में कुछ दिनों से क्षेत्रीय पत्रकार संघ के नाम पर कार्यक्रम आयोजन की आड़ में कुछ लोगों द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, ठेकेदार एवं आम नागरिकों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायत तेजी से आ रही है। उक्त कृत्य अत्यंत गलत एवं पवित्र पेशे को बदनाम करने वाला है। जिस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।क्षेत्रीय पत्रकार संघ एक रजिस्टर्ड संस्था है। जिसका रजिस्ट्रेशन री०स०-5006 है जो दिनांक 05/02/2003 को रजिस्टर्ड हुई थी। तब से लेकर आज तक संस्था निरंतर गतिशील होकर जनसेवा एवं समाजसेवा कर रही है।इनदिनो कुछ शातिर प्रवृति लोग इस नाम का दुरुपयोग करके जगह जगह अवैध रूप से रुपए उगाही कर संस्था की छवि को बदनाम कर रहे हैं। जिले के सभी सम्मानित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से विनम्र अपील है कि ऐसे वसूलीबाज लोगों के झांसे में ना आकर किसी प्रकार से उत्साहवर्धन ना करे। ईनका एकमात्र उद्देश्य ही अवैध वसूली का बना हुआ है ऐसे लोगों की बुनियाद ही झूठ पर आधारित है ।क्षेत्रीय पत्रकार संघ जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष गुलाब रजक ने ऐसे अनधिकृत लोगों की शिकायत राज्य मंत्री ग्रामीण उद्योग एवं कुटीर स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल, कलेक्टर अनूपपुर, पुलिस अधीक्षक, एसईसीएल महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र, रजिस्टर्ड पत्रकार संगठन प्रमुख के यहां की गई है।