अमरोहा:वृद्ध आश्रम की व्यवस्थाओं से अंसतुष्ट जिलाधिकारी ने NGO के अध्यक्ष पर लगाई फटकार चेंज करने के लिए विभाग को पत्र लिखने के दिया निर्देश

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

जो सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं उनके पास ना कोई यूनिफॉर्म है ना आईडी,बुजुर्गों की सुरक्षा के कोई ठीक इन्तजाम नहीं हैं, वित्त कार्मिक को वित्त की न कोई जानकारी न नही वित्त का रजिस्टर, 2018 से कार्य कर रही है संस्था,कई बार निर्देशों के बावजूद नहीं हुआ व्यवस्था ओं में कोई सुधार -जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने लिया बुजर्गो का हाल-चाल, जिलाधिकारी को देख वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों के खिले चेहरे उत्साहित होकर बोला बहुत अच्छा लग रहा है, जिलाधिकारी ने कहा खुश रहें सत्संग और ईश्वर का स्मरण करें

जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने समाज कल्याण विभाग द्वारा अमरोहा में संचालित वृद्ध आश्रम का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और NGO ग्राम उद्योग संस्थान के अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक ली गयी । एनजीओ के द्वारा दी जा रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं से असंतुष्ट जिलाधिकारी ने एनजीओ के अध्यक्ष पर नाराजगी व्यक्त कर कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को NGO को चेंज करने के लिए विभाग को पत्र लिखवाने के निर्देश दिया। कहा कि संस्था 2018 से कार्य रही है किंतु कोई भी संतोषजनक कार्य नहीं किया जा रहा है । जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में एक व्यक्ति पर एक माह पर कितना खर्च होता है वित्त से सम्बंधित कार्मिक से जानकारी ली । किंतु कोई वित्त सम्बधी जानकारी नहीं मिल सकी । कितने सुरक्षा कर्मी हैं,कितने सफाई कर्मी हैं कितने सेवा दार हैं और कौन कौन से कर्मचारी क्या कार्य कर रहे हैं जानकारी ली और मौके पर बुलाकर कितनी सैलरी मिलती है परिवार कहां रहता है जानकारी ली।जिसमे अनेक खामियां संज्ञान में आई। बोला जो सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं उनके पास ना कोई यूनिफॉर्म है ना आईडी है । सुरक्षा के कोई सही इन्तजाम नहीं हैं , वित्त सम्बन्धी कार्मिक को न तो कोई जानकारी है और न ही कोई लेखा रजिस्टर बनाया गया है लापरवाही की जा रही है। एनजीओ द्वारा कोई भी व्यवस्था ठीक तरह से नहीं दी जा रही है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा कई बार व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश देने के बावजूद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है यह कड़ी लापरवाही है । कहा यह किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आवासीय महिला आवासीय पुरुष शौचालय भोजन पानी की व्यवस्था चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं को परखा। मौके पर उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे आयुष्मान सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संतृप्त करें। इसी प्रकार पेंशन से सभी वृद्ध आश्रम में ठहरे बुजुर्गों को संतृप्त किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेन्यू को अनुसार भोजन और नाश्ता दिया जाए भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कैमरे की संख्या बढ़ाई जाए फायर ऑडिट की व्यवस्था हो। कहा कि बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए अच्छी सुविधा हो । जिला अधिकारी ने मौके पर पहुंच बुजुर्ग महिला और पुरुषों से एक-एक करके बातचीत किया और भोजन नास्ता पानी चिकित्सा समय से मिल रहा है या नहीं कोई दिक्कत तो नहीं है खुश हैं जानकारी ली और खुश रहकर सत्संग करने और प्रभु का स्मरण करने की बात कही।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अमरोहा सुधीर कुमार क्षेत्राधिकारी अमरोहा जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुड़ी जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी एनजीओ के अध्यक्ष सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *