अमरोहा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने किया बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा , बेसिक शिक्षा के कार्यक्रमो और शैक्षणिक कार्यों में उचित प्रबंधन ना होने पर खंड शिक्षा अधिकारियों पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमो के अनुश्रवण हेतु गठित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति मध्यान भोजन योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय टास्क फोर्स एवं मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पठन पाठन ऑपरेशन कायाकल्प प्राथमिक विद्यालयों के पुनर्निर्माण खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शैक्षिक कार्यो के संचालन जनपद स्तरीय टास्क फोर्स मिड डे मील निर्माण कार्य निपुण भारत सहित अन्य सम्बन्धित विन्दुओ पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा में खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर से जानकारी लेने पर कोई संतोष जनक जवाब न मिलने पर लापरवाही संज्ञान में आने पर जिला अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी । जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को चेताते हुए कहा की कार्यशैली में सुधार करें और बेसिक शिक्षा के सभी कार्यक्रमों में रुचि लेकर कार्य करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रंहे । कहा कि किसी भी टीचर की शिकायत आयी तो कठोर कार्यवाही जाएगी। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण मरम्मत ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यो में जानकारी लेने पर संतोष जनक जवाब न मिलने पर डी सी निर्माण पर नाराजगी व्यक्त कर कड़ी कार्यवाही की हिदायद दी । जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प के सभी पैरामीटर पर गुणवत्तापूर्ण कार्य समय से हो जाए सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण कर लें गलत रिपोर्ट न प्रेषित करें वास्तविक रिपोर्ट ही दिया जाए यदि गलत रिपोर्ट संज्ञान में आई तो खंड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी फिक्स कर कठोर कार्रवाई की जाएगी । जिलाधिकारी ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली और मैनेजमेंट बहुत ही खराब है बख्सा नहीं जाएगा सुधार करें । जिकाधिकारी ने कहा कि निपुण अभियान के तहत अधिक से अधिक विद्यालयों को निपुण कराया जाए विद्यालय में रुचि लेकर पठन-पाठन की स्थिति को सुधारा जाए । कहा पुस्तकों समय से वितरण हो जाए यह सुनिश्चित हो । ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कोई टूट फुट है तो उसको पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों की शैक्षणिक स्थिति को सुधारे लापरवाही न करें किसी भी विद्यालय की शिकायत मिली तो खैर नहीं होगी ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र परियोजना निदेशक अमरेन्द्र प्रताप जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *