संवाददाता डॉ प्रथम सिंह




न्यायालयों में लंबित पुराने वादों का प्राथमिकता से कराएं निस्तारण- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा तहसील धनौरा का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने पुराने वादों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ।कहा की कोई भी पुराना वाद लंबित न रहे प्राथमिकता के साथ निस्तारण कर दिया जाए। कहा की न्यायालय द्वारा जारी किए गए ऑर्डर का अनुपालन कराया जाए । कहा की न्यायालय में मामला लंबित न रहे यदि होने लायक है तो कर दिया जाए अन्यथा रिजेक्ट कर दिया जाए लंबित न रखा जाय । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने न्यायालय द्वारा जारी किए गए आदेशों की अनुपालन आख्या को भी देखा । जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि जितनी भी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक जमीन है तालाब चारागाह ग्राम समाज अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराया जाए । भूमि संबंधी मामलों का निस्तारण पुलिस और राजस्व की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर करें। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की सर्विस बुक का अवलोकन किया । कहा कि किसी भी कर्मचारी का पेंशन रिटायरमेंट के बाद भुगतान विभागीय कार्यवाही सहित अन्य प्रकरण लंबित न रहे अपडेट करें । सभी रजिस्टर अपडेट रहें पत्रावलियों का रखरखाव ठीक हो । जिलाधिकारी ने तहसील में सीसीटीवी कैमरे को एक्टिव करने के निर्देश उप जिलाधिकारी धनोरा को दिया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी न्यायालय तहसीलदार न्यायालय नायब तहसीलदार न्यायालय नजारत राजस्व लिपिक राजस्व अभिलेखा गार भूलेख अनुभाग संग्रह अनुभाग सहित अन्य तहसील के महत्वपूर्ण पटलों का निरीक्षण कर एक-एक करके किया और संबंधित राजस्व लिपिक व पेशकार से जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उप जिलाधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार न्यायालय में धारा 67 34 24 के मामलों की जानकारी लेकर अभियान चलाकर लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराए जाने के निर्देश दिया ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनौरा चन्द्रकान्ता उपजिलाधिकारी बृजपाल तहसीलदार धनौरा नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व तहसील स्टाफ मौजूद रहे ।