अमरोहा सरकार की योजनाओं पर प्राथमिकता के साथ ऋण दिया जाए बैंक ऋण से संबंधित जो भी प्रार्थना पत्र मिले उनका निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाए कोई भी लंबित ना रहे जिलाधिकारी

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स की डी0एल0आर0सी0 की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयेजित की गई। मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी ने प्रत्येक बैंक से क्रमशः सीडी रेसिओ लंबित आवेदन डिस्पर्श किए गए आवेदन वार्षिक लक्ष्य सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि जो सरकार की योजनाएं चलाई जा रही है उन्हें प्राथमिकता के साथ ऋण दे उन प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लिया जाए । मुख्यमंत्री युवा विकास योजना मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एमएसएमई odop स्वयं सहायता समूह NRLM स्वनिधि योजना व अन्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आए हुए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से करें लंबित न रंहे। सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि जो प्रार्थना पत्र रिजेक्ट करने योग्य है तो रिजेक्ट करें या कोई कमी है तो बुला कर सही कर ले लेकिन उसको लंबित न रखा जाए यदि रिजेक्ट किया जा रहे हैं तो उसका कारण बताया जाए । उन्होंने कहा कि आरबीआई की गाइडलाइन का पालन किया जाए जो लक्ष्य बैंकों को दिया गया है उसके अनुसार प्रगति दिखना चाहिए । उन्होनें सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुये कहा कि जनपद को जो लक्ष्य दिया गया है उसको समय रहते पूर्ण करें लें और कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही जायेगी इसलिये कार्य को अच्छे से करें। उन्होनें कहा कि सभी बैंकर्स सी डी रेशियो पर विशेष ध्यान दें लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर स्वयं रुचि लेकर बैंकों की समीक्षा अपने स्तर से करें । जो ऋण के आवेदन लम्बित है उनका गुणवत्तापूर्ण सत्यापन करें पात्र व्यक्तियों को ऋण प्रदान करें और अपात्र के अस्वीकृत करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वार्षिक बैंक ऋण आकलन पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

    बैठक में उपायुक्त उद्दोग लीड बैंक मैनेजर, आदि अन्य बैंक के अधिकारी प्रबंधक एवं बैंकर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *