पाली में हरिहर महराज की 21 वी पुण्यतिथि पर धार्मिक आयोजन संपन्न नगर में निकली पालकी यात्रा

Spread the love

रिपोर्टर:- अमित दत्ता

सुबह से बाबा के दरबार में भक्तो का लगा रहा तांता

उमरिया जिले की धार्मिक नगरी बिरसिंहपुर पाली में आज हरिहर महराज जी की पुण्यतिथि धार्मिक उत्सव के रूप में मनायी गयी । हरिहर दरबार में आज सुबह से महराज जी की पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की धूम रही है।समर्थ गुरु हरिहर महराज की पुण्यतिथि मनाने के लिए उनके भक्त गण एक दिन पहले से ही पहुंच कर पूजा आराधना की तैयारी में जुटे हुए थे ।आज प्रातः काल से ही हरिहर दरबार में महराज जी की पूजा आराधना करते हुए अभिषेक अनुष्ठान किया गया । तत्पश्चात् हरिहर महराज जी की पालकी यात्रा निकालते हुए भजन कीर्तन करते हुए यात्रा हरिहर दरबार से सांई मंदिर तक पहुंची जहां पर सांई बाबा की पूजा आराधना करते हुए प्रसाद वितरण सभी किया गया ।वापस पालकी यात्रा हरिहर दरबार पहुंची जहां पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था । अंत में सायंकालीन पूजन आरती और संध्या भजन कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम अपनी पूर्ण हुआ । हरिहर महराज जी के भक्त नागपुर से पधारे अनुप गुप्ता जी ने इस अवसर पर अश्रुपूरित नेत्रों से गुरू महिमा का बखान करते हुए कहा कि पाली नगरी बडभागी है जहां पर भगवद स्वरूप महराज जी भगवद लीन हुए हैं, दरबार की बडी महिमा है उनके आशीर्वाद का हमें सदैव भान होता रहता है । इस अवसर पर उनके भक्त अनुयायियों ने भारी तादाद में इस कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने में महती भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *