संवाददाता डॉ प्रथम सिंह




नगर हसनपुर में स्थित संगठक राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ डी के अग्निहोत्री को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सोसायटी फार एनवायरमेंट एण्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिसर्च संस्था द्वारा प्रख्यात पर्यावरणविद् पुरस्कार से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार डॉ डी के अग्निहोत्री को गत दस वर्षों से पर्यावरण एवं उसके संरक्षण के लिए किये गये कार्यो जैसे विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण, रैली, जन-जागरूकता अभियान, रैली, सेमिनार व डिबेट कार्यक्रम में सहभागिता जैसे उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया गया है। कार्यक्रम में 17 राज्यो से आये लगभग 80 अतिथियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया।
एसईएसडी, संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय मराले व सचिव प्रोफेसर विजय कुमार ने सोसायटी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा व संरक्षण के प्रति उपलब्धियो की प्रस्तुत किया। जिसकी सभी राज्यों से आए अतिथियो के प्रशंसा की।