अमरोहा आबकारी दुकानों के फुटकर व्यवस्थापन हेतु ई- लॉटरी के दृष्टिगत जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

आज जिलाधिकारी / लाइसेंस प्राधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा 6 मार्च 2025 को जनपद के कलेक्ट्रेट कार्यालय में आबकारी दुकानों के फुटकर व्यवस्थापन हेतु ई- लॉटरी के प्रथम चरण के माध्यम से किये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा के कड़े इन्तजाम हों आवश्यक जगह पर मजबूत वरिकेडिंग कराई जाए। साथ ही सीसी टीवी कैमरे सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर अवश्य लगे हों । कहा पार्किंग बाहर बनाई जाए कोई भी वाहन अंदर नहीं आना चाहिए । केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेंगे ।कहा विजली की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए अतिरिक्त जनरेटर की व्यवस्था हो। आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था कर लिया जाए । जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लिया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो । जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि दिनांक 6 मार्च 2025 को जनपद अमरोहा में आबकारी दुकानों के फुटकर व्यवस्थापन हेतु ई- लॉटरी के प्रथम चरण में पर्यवेक्षक के रूप में श्री रणवीर प्रसाद जी प्रमुख सचिव खाद एवं रसद तथा उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश शासन/ नोडल अधिकारी जनपद अमरोहा उपस्थित रहेंगे ।
निरीक्षण के अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश त्रिपाठी जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र पांडे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *