क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार।



कायमगंज/फर्रूखाबाद बीती रात अज्ञात चोरों ने नगर पालिका के सामने अज्ञात चोरों ने सब्ज़ी की दुकान में रखा लहसुन, इलेक्ट्रानिक कांटा,2500 रुपए, व अन्य सामना चोरी कर ले गए। सब्ज़ी में इस्तेमाल किया जाने वाला लहसुन अब सोना बन गया है,लहसुन की बढ़ती कीमत ने चोरों को सब्ज़ी की दुकान में चोरी करने पर मजबूर कर दिया,शातिर चोरों ने लहसुन। के साथ साथ नगदी v अन्य सामना भी चोरी कर लिया।
शाजेब पुत्र इरफान निवासी गढ़ी इज्ज़त पुलिया का रहने वाला है उसकी सब्ज़ी की दुकान नागर पालिका कार्यालय कायमगंज के ठीक सामने है, शाज़ेब ने बताया कि
सुबह से शाम तक अपनी सब्जी की दुकान चला कर परिवार का पेट पालता है,सब्ज़ी की दुकान से 200 मीटर की दूरी पर कस्बे की पुलिस चौकी है जो तहसील मुख्यालय के पास बनी हुई है जहां पर दिन और रात एक दम हर वक्त आवा जाहि वाली जगह पर चोर सब्जी की दुकान काट कर लहसुन एक बैटरी एक इलेक्ट्रानिक कांटा गोलक में रखे 2500 रुपए वा अन्य सामान ले गए शाज़ेब ने डायाल 112 पर सूचना भी दी वा नगर चौकी पर भी लिखित सूचना दी अब कार्यवाही का इंतजार कर रहा है,
क्या शातिर चोर पकड़े जाएंगे या किसी और को निशाना बनाने की कोशिश करेंगे ?