दोघट पुलिस ने 02 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत
थाना क्षेत्र दोघट पुलिस ने 02 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ 194 किलोग्राम बिजली के तार के टुकड़े ( एल्यूमीनियम धातु) ट्यूबवेल से चोरी किये हुए केबिल के टुकड़े व जला हुआ एल्यूमीनियम व कॉपर का तार तथा कट आउट की कापर की पत्ती तथा घटना में प्रयुक्त एक कटर, एक प्लास व एक रिंच व एक कार मारूति सुजूकी SX4 DL 9 CAA 2712 को किया बरामद आप को बता दे की 24 सितंबर 2024 को दोघट थाने पर वादी जितेंद्र पुत्र बीजा निवासी ग्राम मौजिजाबाद थाना दोघट ने सुचना दी की 23,24 सिंतबर 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उसकी ट्यूबवेल से केबिल चोरी कर लिया गया है इस संबंध में बीएन एस की धारा 303(2) में अभियोग दर्ज किया गया वही, दुसरा मामला 20 अक्टूबर 2024 को वादी रामेश्वर पुत्र झंडू निवासी ग्राम बेगमाबाद गढी थाना दोघट ने सुचना दी की अज्ञात चोरों ने उसके पडोसी की ट्यूबवेल से तार काटकर चोरी कर लिया इस का अभियोग भी दोघट थाने पर बीएन एस की धारा 305(A) में दर्ज किया तथा 03 मामला 20 अक्टूबर 2024 का है वादी कैलाश चंद अवर अभियंता 3/11 केवी एस एस तुगाना थाना छपरौली जनपद बागपत ने सुचना दी की 19 अक्टूबर 2024 को अज्ञात चोरों द्वारा बंद पडी लाईन के तार चोरों कर लिए गए हैं बीएन एस की धारा 303(2) में अभियोग दर्ज किया गया पुलिस को मुखबिर से सुचना दी की दो व्यक्ति चोरी का समान मारूति सुजूकी कार में रख कर बेचने की फिराक में है दोघट पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों अभियुक्त अंशुल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम रासना थाना सरूरपुर जनपद मेरठ व सावेज पुत्र हारून निवासी ग्राम रासना थाना सरुरपुर को एस आई कृपेन्द्र सिंह , एस आई ब्रजेश पौनिया व प्रान्शु राजपूत, विपिन कुमार, पीताम्बर, सिंह , उपदेश कुमार ने किया गिरफ्तार तथा चोरी किया हुआ समान व एक कार मारूति सुजूकी को बरामद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *